Tuesday 19 June 2018

सरफ़रोशी

कत्ल जिन ख्वाहिशों को मैंने कुर्बान तेरे लिया किया है
रब ने बंदगी का मगर इनाम तुझे दिया है !

सर पे लाल लहू चढ़कर सरफ़रोशी मांगता है
बाजुए कलंदर वीरगति को ठानता है।

है बचा नहीं कुछ और तुझपर लुटाने को
याद है मुझे कहीं दिन नहीं तेरे लालों पास था खाने को।

हुक्मरान जितने ताबीज चाहे बस में करने को बना लें
न टूटा है हौसला न टूटेगा , जा जितना इज्जत उछालना है उछाल लो। 

No comments:

Post a Comment

राजनीति से औधौगिक घराने की दोस्ती कानून पर भारी पड़ जाती है?

  नमस्कार , लेख को विस्तृत न करते हुए केवल सारांशिक वेल्यू में समेटते हुए मै भारतीय राजनीत के बदलते हुए परिवेश और उसकी बढ़ती नकारात्मक शक्ति ...