Saturday 25 February 2017

रंग बिना सब कुछ सूना है

एक बार रंग के जग में कोई प्रवेश कर ले

या उसे रंग की विशेषता के बारे में ज्ञात हो जाए

तो उसे संसार की हर वस्तु मनमोहक , मनोहारी लगने

लगेगी ।

छोटा हो या बड़ा सभी में केवल उसे सौंदर्य ही नजर

आएगा ।

सामान्य व्यक्ति भी कवि , लेखक , कलाकार बन

जाएगा ।

रंग भाव का द्योतक बनकर लोगो को रंग में डुबो रहे है

इन रंगो में इंसान इसमें डूबता ही चला जाता है ।

No comments:

Post a Comment

राजनीति से औधौगिक घराने की दोस्ती कानून पर भारी पड़ जाती है?

  नमस्कार , लेख को विस्तृत न करते हुए केवल सारांशिक वेल्यू में समेटते हुए मै भारतीय राजनीत के बदलते हुए परिवेश और उसकी बढ़ती नकारात्मक शक्ति ...