Monday 6 February 2017

नीर की अपनी गाथा है

नीर की अपनी गाथा है

तलछट सी उसकी कथा है


रंगो की दुनिया में घुलती है

वादियो के सीने में प्रथा है

नीर की अपनी गाथा है


नियम जग का करता अपमान है

भूल है सबकी कहे  ये नादान है

चरखे मौसम का भी वरदान है

भटका मानव गीत तेरा गाता है

नीर की अपनी गाथा है ।

No comments:

Post a Comment

राजनीति से औधौगिक घराने की दोस्ती कानून पर भारी पड़ जाती है?

  नमस्कार , लेख को विस्तृत न करते हुए केवल सारांशिक वेल्यू में समेटते हुए मै भारतीय राजनीत के बदलते हुए परिवेश और उसकी बढ़ती नकारात्मक शक्ति ...