Thursday 8 March 2018

नारी सहनशील

भग्न वीणा हाथ लिए
कभी कभी की सन्धि
अश्रुजल भरकर आँखों में
सुख की कभी ली मंदी

तिमिर हटा बांध कंठ में
अवदात रवि के पुंज
अन्धकार में बोये बीज
सुवास के पुष्प कुंज

उज्वला धुप में नही वरन्
शर में प्रतिकार का लिए रूप
माँ के ओहदे पर बैठी
कभी बेटी ,भार्या, बहुमुख

क्यों इतना भय कंस में
इसका रहता था छाया
कृष्ण को लोभ देकर भी
रहता रहा था छुपा काया

त्रिशूल जिस प्रकार नुकीली
नायक बनकर रहती है खड़ी
न्याय का गमछा बांधे
अन्यायों का सुनती है दुखड़ी

अब कोई मिलकर भी अनय
निहत्थी से कर सकता नही
माँ कराला के वारों से
दनुज शेष रह सकता नही

मिला जिसे पग पग छल
वह निर्जन नीरव अब होगी नही
जिस जिस शम्त आह स्वन निकलेगी
दंड असुर को देवमां देने से रुकेगी नही।

All photo's to show my poems . photo is also part of this.

#HappyWomenDay 

No comments:

Post a Comment

राजनीति से औधौगिक घराने की दोस्ती कानून पर भारी पड़ जाती है?

  नमस्कार , लेख को विस्तृत न करते हुए केवल सारांशिक वेल्यू में समेटते हुए मै भारतीय राजनीत के बदलते हुए परिवेश और उसकी बढ़ती नकारात्मक शक्ति ...